सोनभद्र। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश सिंह ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद मीरजापुर/सोनभद्र स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 में व्यय अनुवीक्षण व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु उड़न दस्ता टीम का तहसीलवार गठन किया गया है। उड़न दस्ता टीम द्वारा अवैध नगदी का आदान-प्रदान, शराब वितरण, मतदाताओं को उद्कोच एवं अन्य संदेहात्मक वस्तुओं, शस्त्रों आदि पर कड़ी नजर रखने हेतु जनपद में तहसीलवार उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि घोरावल तहसील के लिए उप जिलाधिकारी घोरावल-9454416847, क्षेत्राधिकारी घोरावल-9454404303 व नायब तहसीलदार घोरावल-9473579410 को को जिम्मेदारी दी गयी है। इसी प्रकार से राबर्ट्सगंज तहसील के लिए उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज-9454416845, क्षेत्राधिकारी नगर-9454401595 व नायब तहसीलदार राबर्ट्सगंज-9454416852 को जिम्मेदारी दी गयी है। ओबरा तहसील के लिए उप जिलाधिकारी ओबरा-9870961942, क्षेत्राधिकारी ओबरा-9454401596 व नायब तहसीलदार ओबरा-7827221920 को जिम्मेदारी दी गयी है।

दुद्धी तहसील के लिए उप जिलाधिकारी दुद्धी-9454416846, क्षेत्राधिकारी दुद्धी/पिपरी-9454401598 व नायब तहसीलदार दुद्धी-9873273013 को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने बताया कि गठित टीमों के पास नगदी/समान के अधिग्रहण के लिए वाहन, मोबाइल, फोन, वीडियों, कैमरा एवं आवश्यक पंचनामा प्रपत्र का होना आवश्यक है। निर्वाचन व्यय उल्लंघन तथा आदर्श आचार संहिता सम्बन्धित शिकायतों की निगरानी आदि का कार्य देखेंगें। जब भी नगद, शराब या अन्य किसी वस्तु के वितरण से सम्बन्धित कोई शिकायत प्राप्त होगी, उड़नदस्ता टीम तुरन्त उस स्थान पर पहुंच जायेगा।

उड़नदस्ता आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करेगा, रिश्वत की वस्तुए जब्त करेगा, व्यक्तियों और गवाहों से साक्ष्य एकत्रित करेगा और बयान रिकार्ड करेगा। टीम सहायक रिटर्निंग आफिसर को एक रिपोर्ट भेजेगा, जिसकी एक प्रति पुलिस अधीक्षक और प्रेक्षक को भेजा जायेगा। इस सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त बुकलेट का भली-भाॅत अध्ययन करते हुए तद्नुसार अनुपालन करेंगें।




