HIGHLIGHTS
- 31मार्च को एनटीपीसी वाराणसी गेस्ट हाउस के उप प्रबंधक पद से एमके श्रीवास्तव हो रहे हैं सेवानिवृत्त
बीजपुर, सोनभद्र। एनटीपीसी रिहन्द के प्रशासनिक भवन में जन सम्पर्क अधिकारी रहे और वर्तमान में वाराणसी अतिथि गृह में उप प्रबन्धक के पद से 31 मार्च को सेवा निवृत्त हो रहे डॉ मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव को रिहन्द के शिवालिक अतिथि गृह में प्रेस क्लब बीजपुर के पदाधिकारियों द्वारा शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका ससम्मान बिदाई किया गया।

गौरतलब हो कि श्री श्रीवास्तव अपने बेहद मिलनसार ब्यवहार के कारण रिहन्द में मीडिया और औद्योगिक परियोजना संबंध हित में काफी चर्चित रहे। श्री श्रीवास्तव के मिलनसार कार्य संस्कृति एवं हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान और लगन शीलता के कारण ही अब तक उनकी आधे दर्जन से अधिक गद्य – पद्य की पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और कुछ प्रकाशनाधीन है।

इतना ही नहीं उन्होंने अपने रिहंद प्रवास के दौरान एनटीपीसी के सौजन्य से सोनभद्र पर आधारित ‘सोन शिखर’ नामक एक अद्वितीय पुस्तक का संपादन और प्रकाशन कराकर संस्थान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने का कार्य किया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी कार्यकुशलता और व्यवहारिकता का ही परिणाम रहा कि रिहन्द की एनटीपीसी परियोजना में एमपी- यूपी के तमाम जाने माने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से उनके अत्यंत मधुर संबंध रहे।

स्थानीय और जिले स्तर पर भी पत्रकारों से उनके कार्यकाल में मधुर औघोगिक रिश्ते रहे हैं। इन्ही सब सम्बन्धों के कारण उनके बिदाई समारोह से पूर्व प्रेस क्लब से जुड़े पदाधिकारियों ने उनका आत्मीय सम्मान कर उनके सद- ब्यवहार को याद करते हुए उन्हें स- सम्मान विदाई दी। इस दौरान रिहंद प्रेस क्लब के विनोद गुप्ता, संजय अग्रवाल, रामजियावन गुप्ता , मनोज दुबे , रामप्रवेश गुप्ता, रघुराज सिंह, नरसिंह यादव सहित दर्जनों कलमकार मौजूद रहे।




