
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को सब्जी मंडी परिसर में एक कार्टून में अज्ञात नवजात शिशु पैक मिला। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग व जिला बाल संरक्षण इकाई के लोग उस स्थान पर पहुचे।

जिला प्रोवेशन कार्यालय के कनिष्ठ सहायक राजेश सिंह द्वारा अज्ञात नवजात शिशु को तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय के इमरजेंसी में ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा शिशु को मृतक घोषित कर दिया गया।

(जिला प्रोबेशन अधिकारी/ जिला बाल संरक्षण अधिकारी)
उपरोक्त के सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी/ जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टंडन द्वारा बताया गया कि मृतक अज्ञात शिशु के शव पोस्टमार्टम हेतु मोर्चा घर में रखा गया है पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता रोमी पाठक, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।




