HIGHLIGHTS
- अपने लक्ष्य के प्रति अर्जुन की तरह मछली नहीं मछली की आंख देखनी होती है : डॉक्टर गोपाल सिंह
- विदाई समारोह का आयोजन बी०ए० बी०, कॉम० एवं बी०एससी० की छात्राओं द्वारा किया गया

(संवाददाता)
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित संत कीनाराम महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में मंगलवार को स्नातक तृतीय वर्ष की छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन हुआ। विदाई समारोह का आयोजन बी०ए० बी०, कॉम० एवं बी०एससी० की छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय के निदेशक डॉ० गोपाल सिंह, प्राचार्य डॉ० सुषमा सिंह एवं मनुश्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।


इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक डॉ० गोपाल सिंह ने स्नातक तृतीय वर्ष की सभी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि श्रम से कुछ भी हासिल किया जा सकता है, यह श्रम का समय है विद्यार्थी जीवन साधना का होता है। साधना सर्वदा श्रम साध्य होती है और उसी से हमें हमारा लक्ष्य प्राप्त होता है। अपने लक्ष्य के प्रति अर्जुन की तरह मछली नहीं मछली की आंख देखनी होती है। तभी जीवन में सफलता मिलती है और यह समय मछली की आंख देखने का है। तभी जीवन के शेष भाग में सम्मान मिलेगा।


वही कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, कीनाराम वंदना, स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों एवं अध्यापकों का मनोरंजन किया गया। वही सरस्वती वंदना गायन करने वाली छात्राओं में बीकॉम द्वितीय वर्ष की प्रमिला व छाया रही एवं स्वागत गीत का गायन करने वाली छात्राओं में साहिबा, श्वेता रही और नृत्य प्रस्तुत करने वाली छात्राओं में स्वयंप्रभा, सौम्या केसरी, तरन्नुम, अंजलि त्रिपाठी, वर्तिका शुक्ला, रुखसार सहित अन्य बच्चियां रही। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय की अध्यापिका सभ्या सिंह, कृष्णा सिंह, मनीषा शुक्ला, सुधा पांडे, सीमा देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।




