
अनपरा, सोनभद्र। ई आर पी एवं बिजली की खरीद में हुए व्यापक भ्रष्टाचार तथा निगमों के नियम विरुद्ध दण्ड के जरिये भय का वातावरण बनाये जाने के विरोध में जूनियर इंजीनियर्स संगठन एवं अभियंता संघ के द्वारा संयुक्त रूप से अध्यक्ष,उ०प्र० रा० विद्युत उत्पादन निगम/पा०का०लि० को मुख्य महाप्रबंधक के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया।

ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में जूनियर इंजीनियर्स संगठन से अध्यक्ष सचिन राज ,उपाध्यक्ष सत्यम यादव, आशुतोष कुमार द्विवेदी, धर्मेंद्र सिंह एवं अभियंता संघ से अभिषेक बरनवाल, अभिषेक त्रिपाठी, मनोज सिंह,संदीप कुमार भारती आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त ज्ञापन के उपरांत कल से दोनों संगठन सविनय अवज्ञा सत्याग्रह कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे एवं प्रत्येक कार्य दिवस 1 घंटे का विरोध सभा का आयोजन करेंगे।




