चोपन, सोनभद्र। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र के दिशा निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान में रविवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी पुल के समीप बैरियर पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि तभी मुखबीर के द्वारा सूचना मिला कि एक लाल रंग के जायलो कार में भारी मात्रा में अवैध गांजा उड़ीसा से गाजीपुर के लिए खेप ले जाई जा रही है। जिसके बाद पुलिस चौकन्ना हो गई।

तभी एक लाल रंग की जाइलो कार आती हुई दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उक्त कार को रोककर चेक करने लगे। चेकिंग के दरमियान उक्त कार में 3 बोरियों में लगभग 40 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। साथ ही कार में बैठे दो लोगों को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया और कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग उड़ीसा से गांजा लेकर गाजीपुर जा रहे थे।

पकड़े गए दोनों अभियुक्त क्रमशः अरविंद कुमार यादव पुत्र राजन यादव एवं सुनील कुमार यादव पुत्र पारस यादव निवासी गाजीपुर को संबंधित एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक के के सिंह, डाला चौकी प्रभारी मनोज ठाकुर, हेड कांस्टेबल अनिलेश सिंह, कांस्टेबल अर्पित मिश्रा, विशाल कुमार शामिल रहे।




