डाला सोनभद्र। सोमवार को आगामी होली व शबे ए बरात त्योहार के मद्देनजर डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया। और उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार व शबे ए बरात के त्यौहार व उसी रोज शुक्रवार यानी जुम्मे का दिन होने के कारण विशेष सतर्कता को देखते हुए संभ्रांत नागरिक के साथ होली और शबे ए बरात के त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए लोगों से अपील की।

चौकी इचार्ज ने यह भी कहा कि त्यौहार मे किसी तरह से खलल डालने वालो बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही लोगों से आश्वस्त किया गया कि त्योहारों में अगर किसी भी तरह के अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही कि जाएगी। साथ ही त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाऐ और होली त्यौहार आपसी प्रेम व सौहार्द प्रतीक है।

साथ उन्होंने कहा कई स्थान पर होलिका दहन कि जाएगी और उन्होंने कहा कि होलिका दहन के स्थान पर किसी प्रकार का समस्या उत्पन्न हो रही हो तो तत्काल पुलिस को सूचना करें। त्योहारों को परंपरागत व हर्षोल्लास से मनाए।पुलिस फोर्स क्षेत्रों में चक्रमण करती रहेगी। इस दौरान , मुकेश जैन,श्रीकांत तिवारी ,सुभाष पाल,राणा सुभाष राव अंबेडकर, भैरव बाबा ,राजू शुक्ला,मनीष तिवारी,अनिकेत निषाद,शाहनवाज शाह,हनुमान सिंह,अवधेश कुमार,नागेंद्र पासवान के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।




