डाला, सोनभद्र। ऑपरेशन साइबर कवच अभियान के तहत पुलिस ने लोगों को जागरूक किया। डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने इंडियन बैंक में जाकर वहां बैंक में आए ग्रामीण व शहरी ग्राहकों को साइबर क्राइम से कैसे बचें इसके बारे में लोगों को जानकारियां दी।

सोमवार को चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने नगर स्थित इंडियन बैंक में मौजूद सैकड़ों ग्राहकों को साइबर की बढ़ती घटनाओं से बचने के लिए जागरूक किया। इस दौरान बैंक में लगे सीसी कैमरा सायरन को चेक किया गया। इंडियन बैंक में दूर दराज के आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों से आए पुरूष व महिलाओं के साथ हो रही साइबर ठगी की घटनाओं से कैसे बचे! इसके बारे में जानकारी देते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि सूचना मिली है कि बैंक कार्य करवाने के नाम पर बाहर बैठे कुछ लोगों द्वारा पैसा मांगा जाता है ऐसे लोगों को अंगूठा लगवाने, फार्म भरवाने के नाम पर पैसा न दें।

आगे कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को आधार कार्ड नंबर, एटीएम कोड नहीं बताना है। ज्यादा लाभ दिलाने की लालच देने वाले किसी भी व्यक्ति को पैसा नहीं देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि साइबर अपराधी बैंक व भारतीय रिजर्व बैंक अधिकारी बन कर लोगों को फोन करते हैं और उनसे कहते हैं कि उनका डेबिट कार्ड ब्लाक हो गया है या उनका केवाइसी अपडेट नहीं है या उनका आधार बैंक खाते से जुड़ा नहीं है। आधार को बैंक खाते से जोड़ने, केवाईसी अपडेट करवाने या डेबिट कार्ड शुरू करने के बहाने उनसे उनके खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर खातों से राशि निकाल लेते हैं। इस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि जब किसी भी बैंक द्वारा कभी भी डेबिट कार्ड नंबर, ओटीपी की जानकारी नहीं ली जाती।

चौकी प्रभारी ने ग्रामीण उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए कहा है कि व्हाट्सऐप मैसेज, फोन या अन्य इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कभी भी किसी को डेबिट कार्ड नंबर, ओटीपी इत्यादि गोपनीय जानकारी सांझा न करें। ई-मेल आइडी का पासवर्ड को भी किसी के साथ सांझा न करें। साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को जागरूक रहना होगा।




