
डाला, सोनभद्र। हाथीनाला थाना क्षेत्र के पिपरी बॉर्डर रेणुकूट मार्ग पर ट्रक और हाईवा के बीच आमने सामने सो जोरदार टक्कर हो जाने से एक चालक की मौत दूसरा चालक घायल हो गया।
हाथीनाला थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि लगभग 4:30 बजे एक ट्रक व हाइवा में आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें हाईवा का चालक चंद्रशेखर पुत्र सोती चौहान निवासी ग्राम महूआव थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष की हिंडालको हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गई तथा खलासी सुरक्षित है।

वही ट्रक के चालक अरविंद कुमार पुत्र कमलेश गौड़ उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम गोझवा थाना मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर को घायल अवस्था में पीआरबी 3091 द्वारा सीएचसी दुद्धी भिजवाया गया हाईवा एवं ट्रक को क्रेन द्वारा सड़क के किनारे करा कर यातायात सुचारु रूप से बहाल किया गया। मृतक के शव को आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु हिंडालको हॉस्पिटल रेणुकूट मोर्चरी में तथा रखवाया गया तथा परिजनों को सूचना दे दी गई है।




