विंढमगंज, सोनभद्र। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह चोपन रांची एक्सप्रेस गुजर रही थी। इसी बीच उक्त ट्रेन से एक महिला प्लेटफार्म पर गिर गई और गंभीर चोट के कारण बेहोश हो गई। आनन-फानन में स्टेशन पर तैनात आर पी एफ सुरेंद्र नाथ यादव ने 108 नंबर पर डायल करके उक्त बेहोश पड़ी महिला को एंबुलेंस के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर पहुंचा।

जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालात चिंताजनक होने की बात कहते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर मौजूद आरपीएफ सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि चोपन जंक्शन की ओर से झारखंड की ओर जा रही चोपन रांची एक्सप्रेस का विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं है।

जिसके कारण उक्त ट्रेन लगभग 11:00 बजे स्टेशन को क्राश कर रही थी। इसी बीच उक्त ट्रेन से अज्ञात महिला प्लेटफार्म पर गिर पड़ी। जिससे उसके सर व शरीर के अन्य भाग में चोट लगे हैं तथा मुंह व नाक से ब्लड निकल रहे हैं। 108 नंबर एंबुलेंस पर फोन करने के पश्चात इसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर लाया हूं। यहां मौजूद डॉक्टर साहब के द्वारा इलाज के उपरांत अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक उक्त महिला का पहचान नहीं हो सका था।




