
सोनभद्र। आयुक्त महोदया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश तथा जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र के निर्देश के क्रम में आगामी होली त्यौहार पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सोनभद्र द्वारा अभिहित अधिकारी श्री सुशील कुमार सिंह के निर्देशन में शनिवार को कुल 4 नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए।

घोरावल से किशमिश ,शाहगंज से बर्फी, घोरावल रोड कम्हारी रॉबर्ट्सगंज से नमकीन तथा नगरपालिका रॉबर्ट्सगंज से सोन हलवा का नमूना लेकर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक को भेजा जा रहा है। रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुसार नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण श्री मयंक शंकर दुबे ,श्री प्रमोद कुमार सोनकर, श्री शरद पाल शामिल रहे। आगे भी अभियान जारी रहेगा।




