HIGHLIGHTS
- रॉबर्ट्सगंज, दुद्धी, घोरावल, ओबरा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रहे विजयी
- मतदाताओं ने अपने- अपने हितों के मुद्दों पर किया मतदान
- सकुशल संपन्न हुआ मतगणना का कार्य
- जिला निर्वाचन अधिकारी सोनभद्र ने विजयी प्रत्याशियों, कर्मचारियों एवं मतदाताओं का जताया आभार

(संवाददाता)
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश विधानसभा के सातवें चरण में संपन्न चुनाव में सोनभद्र जनपद के 4 विधानसभा क्षेत्र रॉबर्ट्सगंज, दुद्धी,घोरावल, ओबरा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज करा कर जनपद और प्रदेश में वर्चस्व कायम किया है।

मत प्राप्त कर विजयी रहे।
1- रॉबर्ट्सगंज विधानसभा के (भारतीय जनता पार्टी) प्रत्याशी भूपेश चौबे 84,354
मत प्राप्त कर विजयी रहे।
वहीं इनके प्रतिद्वंदी अविनाश कुशवाहा (समाजवादी पार्टी) 78449 मत प्राप्त कर द्वितीय स्थान, अविनाश शुक्ला (बहुजन समाज पार्टी) 32799 मत प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।

2- दुद्बी विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राम दुलारे गोड 84295 मत प्राप्त कर विजयी रहे। इनके प्रतिद्वंदी विजय सिंह गोड (समाजवादी पार्टी) 77572 प्राप्त कर द्वितीय स्थान हरिराम चेरो (बहुजन समाज पार्टी) 23825 मत प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।


3- घोरावल विधानसभा के डॉ अनिल मौर्य (भारतीय जनता पार्टी) 101120 मत प्राप्त कर विजयी रहे। इनके प्रतिद्वंदी रमेश चंद दुबे (समाजवादी पार्टी) 76775 प्राप्त कर द्वितीय एवं मोहन कुशवाहा (बहुजन समाज पार्टी) 46814 मत प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।

4- ओबरा विधानसभा क्षेत्र के संजीव गोड (भारतीय जनता पार्टी) 78243 मत प्राप्त कर विजयी रहे। इनके पप्रतिद्वंदी अरविंद कुमार (समाजवादी पार्टी) 51526 मत प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं सुभाष खरवार (बहुजन समाज पार्टी) 2096 मत प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।

मतदाताओं के अनुसार चारों विधानसभा में विजयी प्रत्याशियों को मतदाताओं ने राष्ट्रवाद, विकासवाद, नारी सुरक्षा, आदि मुद्दों पर मतदान किया था। इस चुनाव मेंआधी आबादी की महत्वपूर्ण भूमिका रही और महिलाओं ने नारी सुरक्षा, हर महीने निशुल्क प्राप्त राशन, बालिका सुरक्षा योजना आदि मुद्दों पर आपका साइलेंट वोटिंग कर प्रत्याशियों को विजयी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
18 वर्ष के युवाओं ने इस उम्मीद और विश्वास के साथ मतदान किया कि नई सरकार आने पर पूर्व घोषणा के अनुसार उन्हें शिक्षण कार्य के लिए लैपटॉप, टेबलेट, रोजगार मिलेगा।

वृद्ध,विकलांग, विधवा, परित्यक्ता महिलाओं ने सरकार के पेंशन वृद्धि से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना मतदान किया।
मतदाताओं के चुनाव मे बहुत से ऐसे मुद्दे थे जिनके आधार पर अपना अमूल्य वोट देकर चारों विधानसभा के प्रत्याशियों को विजयी बनाया इसमें आयुष्मान योजना के अंतर्गत ₹5,00000 तक के चिकित्सा कराने की योजना जो सरकार द्वारा चलाई जा रही थी वह भी सभी वर्ग के मतदाताओं को प्रभावित किया।

चारों विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव में विजयी प्रत्याशियों से विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को आशा और विश्वास है कि जिन मुद्दों पर उन्होंने अपना अमूल्य मतदान किया है उस पर निश्चित रूप से विजयी प्रत्याशी खरे उतरेंगे और जनपद सोनभद्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
सकुशल मतदान एवं मतगणना संपन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने विजयी प्रत्याशियों, मतदाताओं एवं मतगणना में लगे कर्मचारियों के प्रति आभार जताया।




