
अनपरा, सोनभद्र। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आगामी 13 मार्च तक मनाये जा रहे आईकॉनिक सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस क्रम में अमलोरी कोयला परियोजना क्षेत्र के ग्राम कचनी वार्ड क्रमांक 28 मे नि:शुल्क स्वास्थ शिविर व दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस शिविर में कुल 202 स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया और उन्हे रोगों के अनुसार आवश्यक दवाइयाँ दी गईं। अलमोरी क्षेत्र द्वारा समय समय पर स्थानीय नागरिकों के लिए स्वास्थ्य व राहत सामग्री वितरण शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इस चिकित्सा शिविर को आयोजित करने में अमलोरी क्षेत्र कि सीएसआर व चिकित्सा टीम का विशेष योगदान रहा।




