
अनपरा, सोनभद्र। अनपरा परियोजना में कार्यरत संविदाकर्मी आगामी 14 मार्च से हड़ताल करेंगे। गुरुवार को थर्मल कांट्रेक्टर एसोसिएशन की एक बैठक के बाद इसकी चेतावनी प्रबंधन को दी गयी है। लगभग दो साल से प्राथमिकता ब की सूची के कार्य का भुगतान न किया जाना और स्थाीनय स्तर पर कार्य को क्लब कर बड़े ठेके देने की उत्पादन निगम प्रबंधन की योजना का विरोध इसकी वजह बताया गया है।

थर्मल कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम खान और सचिव राजा जी पांडेय ने आरोप लगाया कि प्रबंधन ने भरोसा दिया था कि स्थानीय स्तर पर टेंडर आमंत्रित करने की पुरानी प्रक्रिया ही जारी रखी जायेगी लेकिन संज्ञान में आया है कि वर्तमान में किये गये अनुबंधों को लगभग छ: माह पूर्व ही निरस्त कर सभी कार्य क्लब कर एक बड़ा टेंडर आमंत्रित किया जायेगा।

इससे एक वर्ष के लिये कार्य की योजना बना कर टीएंडपी से लेकर श्रम व्यवस्था आदि पर व्यय करने से संविदाकारों को बुरी तरह नुकसान होगा। यह भी आरोप लगाया कि प्रबंधन ने लगभग 25 माह से कोई भुगतान नही किया है। प्रबंधन को आगाह किया गया है कि यदि 13 मार्च तक भुगतान नही किये गये तो 14 मार्च से समस्त ठेकेदार हड़ताल पर चले जायेंगे और इसके लिये प्रबंधन जिम्मेदार होगी।




