
सोनभद्र। मंगलवार को मतगणना स्थल के बाहर सपाइयों ने घोरावल एसडीएम का वाहन रोका था। सपाइयों ने घोरावल एसडीएम के वाहन से मतगणना स्थल पर सादा पोस्टल बैलेट व मुहर लेकर जाने का लगाया था।

जिसके बाद से मतगणना स्थल के बाहर सपाइयों ने खूब हंगामा किया था। यह मामला जिला निर्वाचन अधिकारी टी0के0 शिबू के पास पहुंचते ही उन्होंने कार्यवाही करते हुए घोरावल एसडीएम/ रिटर्निंग ऑफिसर का तबादला करते हुए वहां पर श्याम प्रताप सिंह को नियुक्त किया।




