सोनभद्र। लोढ़ी स्थित पालीटेक्निक कॉलेज में बने मतगणना स्थल के बाहर एसडीएम के वाहन में सादे मतदान पत्र मिलने के मामले में आखिरकार गाज गिर ही गई। जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त एसडीएम का कार्यभार देख रहे श्याम प्रताप सिंह को बुधवार की दोपहर घोरावल का नया एसडीएम/रिटर्निग आफिसर बनाया गया है। वहीं घोरावल एसडीएम रहे रमेश कुमार को जिला मुख्यालय अटैच कर लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी टीके शिबु की तरफ से यह कार्रवाई, प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से आए निर्देश के क्रम में की गई।

बताते चलें कि गत मंगलवार की शाम एसडीएम घोरावल के सरकारी वाहन में मतदान में प्रयोग के लिए ले जाए गए सादे मतपत्रों से भरा बक्सा पाए जाने के बाद सपाजनों ने जमकर बवाल काटा था। इस दौरान एक पिकअप पर भी मतदान प्रक्रिया से जुड़े कागजों से भरे गट्ठर रखे पाए गए थे। सपा के लोगों का आरोप था कि इसके जरिए मतगणना में धांधली की कोशिश हो रही थी। हालांकि सरकारी अमले का कहना था कि ईवीएम पहले ही सील कर स्ट्रांग रूम में रखी जा चुकी है। मतदान वाले बैलट पेपर पर सील कर रखे जा चुके हैं। उसकी कड़ी निगरानी भी हो रही है। कहीं से किसी धांधली की गुंजाइश नहीं है। जो सादे मतदान पत्र पाए गए हैं, वह मतदान पूरा होने के बाद बचे हुए मतपत्र हैं, जिसे ट्रेजरी में जमा करने के लिए ले जाया जा रहा था।

वहीं घोरावल के तत्कालीन एसडीएम/रिटर्निंग ऑफिसर रमेश कुमार का कहना था कि अवशेष बचे हुए बैलट यूनिट मतपत्रों को सात मार्च को मतदान समाप्ति के बाद आठ मार्च को सुरक्षित रखे जाने के लिए वाहन से भिजवाया जाना था। उसी दौरान विधानसभा निर्वाचन कार्य के तहत संवीक्षा का कार्य राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रहा था। उसी समय कॉलेज के रास्ते के बाहर कुछ राजनीतिक पार्टी के लोगों द्वारा वाहन रोककर इस पर आपत्ति की गई। तत्पश्चात उच्चाधिकारियों के निर्देश प्राप्त होने पर अविलंब मौके पर उपस्थित लोगों के समक्ष बाक्स को सील-मुहरबंद कर कोषागार में सुरक्षित रखवा दिया गया। बताया जा रहा है कि मामला निर्वाचन आयोग के संज्ञान में पहुंचा तो वहां से जानकारी तलब कर ली गई।

उसके क्रम में एसडीएम रमेश कुमार की तरफ से जिला निर्वाचन अधिकारी को इस बाबत आख्या भी प्रेषित की गई। बताते हैं कि मामले की गंभीरता और सपा द्वारा इसको लेकर लगातार सवाल उठाए जाने की स्थिति को देखते हुए, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की तरफ से आए निर्देश के क्रम में बुधवार की दोपहर श्याम प्रताप सिंह को घोरावल का नया एसडीएम/ रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी टीके शिबु के हवाले से सरकारी प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के दिए गए नौ मार्च के निर्देश के क्रम में रमेश कुमार उप जिलाधिकारी/रिर्टनिंग आफिसर विधान सभा क्षेत्र (400) घोरावल के स्थान पर श्याम प्रताप सिंह को उप जिलाधिकारी घोरावल/रिर्टनिंग आफिसर विधान सभा क्षेत्र घोरावल के पद पर नियुक्त किया गया है। बताते हैं कि इसको लेकर निर्गत आदेश की प्रति सभी प्रत्याशियों को भी भेजी गई है।




