HIGHLIGHTS
- कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
- कार्यक्रम में समूह सखी व बालिकाओं द्वारा भ्रूण हत्या व दहेज रोकथाम पर नाटक की प्रस्तुति की गई।

(संवाददाता)
सोनभद्र। मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लोढ़ी स्थित वन स्टॉप सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव पंकज कुमार, डी सी एन आर एल एम ए०के० जौहरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर समूह सखी व बालिकाओं द्वारा भ्रूण हत्या व दहेज रोकथाम पर नाटक की प्रस्तुति की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व बालिकाओ को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी दी गयी। जिसका उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करने एवं आत्मविश्वास की भावना पैदा करने के उद्देश्य से महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करना है।

जिला प्रोवेशन अधिकारी पुनीत टण्डन ने बताया कि दुनिया भर में हर साल 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है। महिला दिवस के नाम से ही जाहिर है कि ये दिन महिलाओं को समर्पित है। महिला दिवस के बहाने हम देश-दुनिया की ऐसी महिलाओं को याद करते हैं जिन्होंने वैश्विक पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इस खास दिन को मनाने का मकसद उन महिलाओं की उपलब्धियों, उनके जज्बे, उनकी ऐतिहासिक यात्राओं और उनके जीवन को याद करना हैं। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेगा इवेंट अनंता के माध्यम से समाज में बदलाव हेतु प्रयासरत महिलाओं जैसे उद्यमी /चेंज एजेंट्स /समाजसेवी अथवा समाज की रूढ़ियों पूर्वागृहों से संघर्ष कर आगे सफल जीवन यापन करने वाली महिलाओं व प्रेरणा देने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे शिक्षा विभाग से दस, स्वास्थ्य विभाग से दस, बाल विकास विभाग से पांच, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पांच महिला सदस्य व महिला कल्याण विभाग से 40 महिलाए रही।

इस अवसर पर नीलम सिंह, सरोजमा सिंह, शंतु सरोज, सीमा सिंह, नीतू यति सिंह,साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी,वीणा राव, रविता, रोमी पाठक, गायत्री दुबे, नेहा अग्रहरी, माण्डवी सिंह, रंजना चौबे, मीनू चौबे रिंकू यादव,नंदरानी, सुमन, चिंता पाण्डे, समूह सखी संजू कुशवाहा, राजेश सिंह, शेषमणि दुबे, सुधीर शर्मा, विपिन कुमार, बाबू अहमद सहित आदि लोग उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम का सफल संचालन साधना मिश्रा ने किया।




