
HIGHLIGHTS
- मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
- मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के नियमों का कराया गया कड़ाई के साथ पालन
- कड़ी धूप में मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
- वोटर लिस्ट में नाम ना होने से मतदाता हुए मायूस
- चुनाव परिणाम पर टिकी है अब सबकी नजर

(संवाददाता)
सोनभद्र। विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का चुनाव जिले की चारों विधानसभा सीटों पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न हुई। जिले में 60.74% मतदान हुआ।


नक्सल प्रभावित जिले की रॉबर्ट्सगंज व दुद्धी विधानसभा सीट पर सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक और ओबरा व घोरावल विधानसभा सीट पर सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक वोट डाले गए। मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोविड-19 के नियमों का सख्ती के साथ पालन कराया गया

तथा मतदान केंद्रों पर देखा गया कि महिलाओं बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जा रही थी और विकलांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। मतदाताओं ने कड़ी धूप में लंबी लाइनें लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वहीं दूसरी ओर कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के कारण मतदान देर से प्रारंभ हुआ। कई मतदाता वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण अपने मताधिकार प्रयोग नही कर पाए और निराश होकर घर वापस लौट गए।

अपना मतदान देने के बाद मतदाताओं ने बातचीत के दौरान बताया कि मैंने राष्ट्रवाद और विकास के मुद्दे पर वोट दीया है तो किसी ने बताया मैंने रोजगार के मुद्दे पर वोट दिया है। अब तो सभी की नजर 10 मार्च को होने वाले मतगणना पर टिकी हुई है।





