HIGHLIGHTS
- मतदान के एक दिन पूर्व मतदाताओं में फैलाई भ्रांतियां

दुद्धी, सोनभद्र। सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी रामदुलार गोंड के वक्तव्यों को काट छाट कर वीडियो वायरल कर दुष्प्रचार करने के आरोप में कोतवाली पुलिस सोमवार को देर शाम 67A IT एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि गुलालझरिया निवासी युवक अजय यादव पुत्र रामबरन यादव व संजय यादव पुत्र देवरूप यादव के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि युवक फेसबुक के जरिये एक ऐसे वीडियो को फेसबुक पर प्रसारित किया था जो वास्तविक वीडियो से एडिट था। पुलिस ने यह कार्रवाई भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज उर्फ बबलू सिंह के तहरीर पर किया है। आरोपी युवक सपा नेता बताया जा रहा है।




