बीजपुर, सोनभद्र। सपा नेत्री रुखसाना बेगम ने रविवार की दोपहर परियोजना के आवासीय परिसर स्थित सालों से बंद पड़े डोडहर गेट का ताला तोड़कर सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में गेट खोल दिया। गेट खुलते ही वहां के रहवासियों व व्यवसायियों ने सपा नेत्री के पक्ष में नारेबाजी करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया ।

विदित हो कि कोविड-19 महामारी के समय एनटीपीसी रिहंद प्रबंधन ने कोविड का हवाला देते हुए डोड़हर गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया था जिससे डोडहर, खमरिया, मोखना सहित कई गांवों के सैकड़ों मजदूरों को परियोजना में कार्य करने हेतु लगभग 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी का सफर तय करना पड़ता था, चूंकि परियोजना परिसर के अंदर ही अस्पताल, स्कूल, बैंक व पोस्ट ऑफिस जैसे अति महत्वपूर्ण संस्थान भी स्थित हैं इसलिए किसी भी कार्य के लिए उन्हें लगभग 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी का सफर तय करना पड़ता था। ग्रामीणों के काफी विरोध के बाद परियोजना प्रबंधन ने पैदल व दुपहिया वाहन के आवागमन हेतु एक छोटा गेट तो खोल दिया था परंतु उक्त बड़ा गेट आज तक बंद था ।

ग्रामीणों व व्यवसायियों ने उक्त गेट को खोलने हेतु कई बार धरना प्रदर्शन भी किया व परियोजना प्रबंधन को ज्ञापन भी सौंपा पर कोई फायदा नहीं हुआ। रविवार को सपा नेत्री द्वारा ताला तोड़कर गेट खोलते ही गेट पर दर्जनों लोगों की भीड़ लग गई व सपा नेत्री के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई । इस दौरान ग्राम प्रधान के पी पाल, सद्दाम हुसैन, आदिल खान, रितेश जायसवाल, शाहनवाज खान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।।




