
ओबरा, सोनभद्र। अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव का प्रचार थमने से पहले ओबरा विधान सभा की चुनावी जनसभा को संबोधित करने ओबरा रामलीला मैदान में बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा व उनकी पत्नी कल्पना मिश्रा एवम उनके पुत्र हेलीकॉप्टर से बसपा के चुनावी जनसभा स्थल पर पहुंचे। सोनभद्र जिले में बीजेपी,समाजवादी पार्टी और कांग्रेस अगर अपना झंडा लहराने में लगी है तो बसपा भी पीछे नहीं रहेगी। उसने भी सोनभद्र में अपने नारे “सबका साथी- बसपा का हाथी” के साथ ओबरा विधानसभा में अपनी जनसभा के द्वारा लोगों को बसपा को जिताने का आग्रह किया। जनसभा में भारी मात्रा में लोगों की भीड़ भी देखने को मिली। इस सभा में अशोक गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष, पन्नालाल प्रत्याशी, सुभाष खरवार, निशांत कुशवाहा, जितेंद्र निषाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।




