सोनभद्र में बोले सीएम योगी- भाजपा सरकार ने गरीबों का रखा पूरा ध्यान

Advertisement

HIGHLIGHTS

  • सीएम योगी की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
  • योगी- मोदी और जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान रहा जनसभा स्थल
  • मेघावी छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी- सीएम योगी
हर्षवर्धन केसरवानी
(संवाददाता)

सोनभद्र। आखरी चरण के चुनाव प्रचार थमने से पहले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जनसभा स्थल पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं सहित आम जनमानस की भारी भीड़ उमड़ी। सीएम योगी ने जिले के चारों विधानसभा सीटों से भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील किया।

Advertisement (विज्ञापन)

सोनभद्र की धरती से सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण के लिए भाजपा के प्रत्याशियों का यहां से जीतना बहुत ही आवश्यक है। बीते 5 सालों में आपने सोनभद्र में परिवर्तन अवश्य देखा होगा। 2017 के पहले आपके क्षेत्र में बिजली नहीं मिलती थी। लेकिन आज के समय में मिल रही है। कोरोना काल में पूरी दुनिया प्रभावित हुई। लेकिन सभी लोगों को फ्री में टेस्ट, फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई। यदि प्रदेश में सपा-बसपा की सरकार होती तो यह वैक्सीन बाजार में ब्लैक हो जाती। यही नहीं हर गरीब को माह में दो बार राशन भी मिल रहा है। ऐसा पूर्व की सरकार में नहीं था।

Advertisement (विज्ञापन)

सपा-बसपा की सरकार में आदिवासियों, गरीबों, दलितों और किसानों का राशन यह लोग स्वंय खा जाते थे। यह राशन नहीं लाभार्थियों तक पहुंचता ही नहीं था। यह राशन या तो सपा गुर्गे खा जाते थे या बहन जी के हाथी का पेट इतना बड़ा था कि उसके लिए यह राशन कम पड़ जाता था। लेकिन भाजपा सरकार ने गरीब का पूरा ध्यान रखा। आज के समय में बिना भेदभाव के सभी को राशन मिल रहा है। आने वाले समय में उज्जवला योजना के हर लाभार्थी को रसोई गैस का सिलेंडर भी मिलेगा।

Advertisement

कहां कि 60 साल के ऊपर की माताओं और बहनों को फ्री में परिवहन निगम की बस से यात्रा भी करवाई जाएगी। यही नहीं हमने यह भी तय किया है कि बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक कन्या सुमंगला के तहत जो 15000 रुपए देते थे उसे बढ़ाकर 25000 करेंगे। सीएम योगी ने आगे कहा कि मेधावी बेटी जो कॉलेज में अच्छा अंक लेकर आएगी उसे आने-जाने के लिए फ्री में स्कूटी भी दिलाई जाएगी। इसी के साथ उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया।

Advertisement (विज्ञापन)

अंत में उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद जब सरकार बनेगी तो 2 करोड़ नौजवानों को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण भी किया जाएगा। सीएम योगी ने जनता से सवाल किया कि प्रदेश में बुलडोजर चलना चाहिए या नहीं। बुलडोजर चलाने के लिए प्रदेश में दमदार सरकार चाहिए। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित जनता का विशाल जनसैलाब उपस्थित रहा। इस दौरान पूरा दुद्धी क्षेत्र योगी मोदी जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान हो गया हो गया।

Advertisement
  • Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें