HIGHLIGHTS
- एक ही रात हुई तीन अलग अलग जगह चोरियां
- चोरों ने समरसेबल के तार को बनाया निशाना
डाला, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनारी के टोला जुड़वानी के गांववालों ने एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
ग्रामीण महिपत पुत्र सोनई निवासी जुड़वानी ने बताया कि देर रात दो चोर मेरे घर से लगभग 30 मीटर की दूरी पर लगे हैंडपंप में समरसेबल फिट हुआ है और समरसेबल के बिजली का तार मेरे घर पर कनेक्शन हैं। जिसे दो चोर काटकर ले जा रहे थे कि तभी हमलोगों की नींद खुल गई और देखा दो लोग भाग रहे हैं।

फिर हल्ला गुल्ला करने पर गांव के लोगों द्वारा घेराबन्दी कर एक चोर को पकड़ने में सफल रहे, वही दूसरा भाग गया। पकड़े चोर को गांववालों ने बांधकर डॉयल 112 न0 को सूचना दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे। डॉयल 112 न0 पीआरबी हाथीनाला ने चोर को अपने कब्जे में लेते हुए चोर का झोला देखा तो उसमें बिजली के छीला हुआ दो बंडल तार एवं एक चाकू मिला। चोर ने अपना नाम गुड्डू (25) पुत्र बुध्धन निवासी कुम्हिया और अपने साथी का पप्पू (30) पुत्र पंचलाल निवासी कुम्हिया बताया। वही पीआरबी हाथीनाला पुलिस ने चोर को अपने साथ चोपन थाने ले गए।

वही चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में संतलाल के घर पर लगे समरसेबल के तार लगभग 30 मीटर एवं कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भी बीती रात चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़ा कार्यालय में रखे आलमारी व बक्सा का भी ताला टूटा मिला और प्रयोगशाला के कमरे का भी ताला टूटा मिला और जिस कमरे में बच्चों के खाने का राशन रखा गया था, उसका भी ताला टूटा मिला।

स्कूल के रसोइया ने बताया कि सुबह जब स्कूल खोलने आए तो देखा कि कार्यालय सहित तीन कमरों का ताला टूटा हैं और इस घटना का सूचना तत्काल हमने स्कूल के प्रभारी को दिया।
स्कूल की अध्यापिका योगिनी श्रीवास्तव ने बताया कि चोर समरसेबल में हुए कनेक्शन का तार लगभग 40 मीटर और ब्लूटूथ स्पीकर ले गए हैं और गनीमत हैं कि बच्चों के खाने का राशन बच गया है।




