
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री के चुनावी जनसभा में जनता की भारी भीड़ जुटने की संभावना है
- जिला प्रशासन व भारतीय जनता पार्टी ने जनसभा की पूरी की तैयारिया
- जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं

(संवाददाता)
सोनभद्र। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन जिले में हो रहा है। जिसमें वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले भी जिले में दो चुनावी जनसभाओं में प्रधानमंत्री का आगमन हो चुका है। पीएम मोदी का आगमन चुर्क स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के बगल के मैदान में होगा।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश और जिले के दिग्गज नेताओं सहित जिले के चारों विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशियों की मौजूदगी रहेगी। प्रधानमंत्री का चुनावी दौरा बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए अहम मानी जा रही है। चुनावी जनसभा की तैयारिया जिला प्रशासन एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्ण कर ली गई है।

पीएम मोदी लगभग 12:10 बजे वाराणसी से सोनभद्र के लिए रवाना होंगे और 12:50 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। 01:00 से 01:40 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे तथा 01:50 बजे हेलीपैड से गाजीपुर के लिए रवाना होंगे। इस जनसभा में लोगों की काफी भीड़ जुटने की संभावना है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा इस चुनावी जनसभा की पूरी तैयारिया कर ली गई हैं।






