राम अनुज धर द्विवेदी (संवाददाता)
सोनभद्र। महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर मंगलवार को घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पाण्डेय गांव के श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक किया गया। बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष महा शिवरात्रि पर्व पर संस्थान द्वारा अभिषेक कराया जाता रहा है।

इसी क्रम में मंगलवार को महा शिवरात्रि पर्व पर संस्थान परिवार के लोग राम अनुज धर द्विवेदी सपरिवार श्री सिद्धेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। आचार्य राम जी पाठक द्वारा सविधि पूजन कराकर अभिषेक के बाद आरती हवन कार्यक्रम कराया गया। इस अवसर पर पुजारी नारायण धर द्विवेदी, प्रेरित धर द्विवेदी, प्रज्ज्वल धर द्विवेदी के अलावा अभिभावक जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के साथ गांव के अन्य लोग मौजूद रहे।






