HIGHLIGHTS
- जिले में लोगों को योग से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं योग शिक्षक योगी संकट मोचन
- योगी संकटमोचन द्वारा जिले में निशुल्क योग शिविर का कराया जा रहा है आयोजन

सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ सोनभद्र व युवा भारत जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा जिले के अलग-अलग स्थानों पर निशुल्क योग शिविर लगाकर आम जनमानस को योग से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है

इसी क्रम में सोमवार को योग शिक्षक योगी संकट मोचन द्वारा चूर्क स्थित यूनिटी पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन कराया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं एवं अध्यापकों को योगाभ्यास कराया गया। और वही योग शिक्षक द्वारा योगी संकट मोचन द्वारा जिले में 7 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव में सत प्रतिशत मतदान करने और कराने के लिए अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रेशमा सहित अध्यापक गण एवं सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।

