डाला, सोनभद्र। विधान सभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की कार्ययोजना के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षक 26 फरवरी को क्राइम ब्रांच, थाना हाथीनाला पुलिस एवं एसएसटी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान हाथीनाला तिराहे के पास से हुंडई की कार से कुल 78 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद (जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए) करते हुए तीन अभियुक्त दुर्गा प्रसाद भुइया (27) पुत्र जदूमनी निवासी ग्राम बेरहमपुर, थाना हल्दिया प्रदर, जिला गंजम, उड़ीसा, अब्दुल नायक (28) पुत्र स्व0 मदन मोहन नायक निवासी कम्बरी साही, थाना रामगढ़ जिला गजपति, उड़ीसा, अरुण कुमार दुर्गा (30) पुत्र मार्कण्ड दुर्गा निवासी ग्राम मलकान गिरी कालोनी,थाना मलकान गिरी,जिला मलकान, उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया।

जिसमें उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदी के सम्बंध में थाना हाथीनाला में मु0अ0सं0 9/2022 धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाले टीम में निरीक्षक साजिद सिद्धकी प्रभारी एसओजी सोनभद्र, उ0 नि0 रविन्द्र प्रसाद हाथीनाला थानाध्यक्ष, उ0नि0 अमित त्रिपाठी प्रभारी स्वात टीम सोनभद्र, हे0का शैलेन्द्र सिंह यादव, हे0का0 शंकर लाल एसएसटी टीम पिपरी, का0 कन्हैया लाल, का0 जालन्धर कुमार, का0 तेरसू यादव एसएसटी टीम हाथीनाला मौजूद रहे।




