
डाला, सोनभद्र। उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थ व अवैध शराब की तस्करी के क्रम में थाना हाथीनाला ग्राम रानीतली बरियार बेलहत्थी से हे 0का0 सुरेंद्र सिंह यादव मय हमराही रीoकाo हरी श्याम यादव थाना हाथीनाला ने एक अभियुक्त सिकंदर पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम भवानी कटरिया थाना चोपन जनपद सोनभद्र को 10 लीo अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।






