सोनभद्र। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा प्रत्येक माह 26 तारीख को नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा एवं ऑपरेशन शिविर लायंस भवन में लगाया जा रहा है। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के तत्वावधान में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है । आज इसी क्रम में 286 मरीजों को देखा गया जिसमें से 102 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चित्रकूट ले जाया गया। 184 मरीजों को नि:शुल्क चश्मा दवा वितरण कराया गया।

इस कार्यक्रम में पूर्व मंडलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, अध्यक्ष किशोरी सिंह, सचिव विमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष परमेश जैन, संगम गुप्ता, अशोक गुप्ता, अमित जायसवाल,राधिका सिंह, अभय सिंह,सुभाष इत्यादि सदस्य उपस्थित रहकर पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया।

साथ ही साथ आगामी 7 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया गया कि अपने मत का प्रयोग हर कीमत पर हर व्यक्ति को करना चाहिए, और करें। आपको 5 वर्षों में एक बार यह अवसर प्रदान होता है कि आप अपने मत का सही व्यक्ति को चयन के लिए प्रयोग करें। सभी उपस्थित मरीजों व सहयोगी व्यक्तियों ने खड़े होकर अपने दाहिने हाथ को आगे करके संकल्प लिया।




