सोनभद्र। शनिवार को भाकपा व माकपा के नेताओं की संयुक्त बैठक राबर्ट्सगंज सिविल लाइन रोड स्थित माकपा के कैम्प कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कामरेड महेंद्र सिंह कुशवाहा ने किया। वही राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे पार्टी के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी विजय शंकर यादव के जीत सुनिश्चित कराने को लेकर चुनावी राजनीति तय किया गया।

इस बैठक में संयुक्त रुप से तय किया गया कि आगामी 4 मार्च को राबर्ट्सगंज विधान सभा क्षेत्र मे ऐतिहासिक जन सन्देश रैली वाम मोर्चा के द्वारा किया जाएगा, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का भीआगमन तय किया जाएगा। बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (वाम दल ) के प्रत्याशी छात्र नेता विजय शंकर यादव को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए सभी कामरेड साथियो ने पूँजीवादी ताकतों के खिलाफ जन अभियान में आम जन मानस से भाकपा के पक्ष में मतदान करने की भी अपील किया ।

बैठक मुख्य रूप से माकपा के जिला मंत्री कामरेड नन्द लाल आर्य, भाकपा के जिला मंत्री कामरेड आर के शर्मा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी (एडवोकेट ) अशोक कुमार कनौजिया, अमर नाथ सूर्य, राज नारायण, बच्चा लाल, हनुमान प्रसाद, चुर्क ब्रांच मंत्री राजबली, पुरुषोत्तम व श्याम नारायण आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे ।




