ओबरा, सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के टोला खैरटिया में महज एक फीट गहरी बजबजाती नाली में डूबकर 30 वर्षीय माणिक चंद चेरो पुत्र स्व बचाऊ चेरो की बुधवार तड़के मौत हो गयी। सुबह जब लोगों ने नाली में शव को देखा तब पूरे गांव में हड़कम्प मच गया। तत्काल ग्रामीणों ने मामले की सूचना ओबरा पुलिस को दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज राकेश राय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। परिजनों के अनुसार मृतक की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। अभी उसकी कोई संतान नहीं थी। मृतक की मां रामदेई ने बताया कि रात में वह सब्जी लेने घर से निकला था। इसके बाद घर नहीं पहुंचा, जबकि रात्रि में मृतक युवक के परिजनों द्वारा उसकी तलाश भी की गई थी।

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त नाली की सफाई के लिए डीएम और एसडीएम को पूर्व में पत्र भेजने के साथ ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया था। बावजूद इसके कोई असर प्रशासन पर नही हुआ। ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन से भी दर्जनों बार नाली सफाई की गुहार लगाई थी। अपना दल एस के नेता शिवदत्त दूबे ने बताया कि नाली की वर्षों से सफाई नहीं होने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है।




