
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कस्बे के डीसीएफ कालोनी के एक निजी होटल में विश्व हिंदू परिषद की बैठक जिला संयोजक संदीप गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री अम्बरीश जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत में तीर्थ यात्रा करना हो तो प्रयागराज व अयोध्या में जाइये। राष्ट्रवादी शक्तियों को मजबूत करिए। केंद्र व राज्य की सरकार हिन्दू सरकार है। अपने निजी स्वार्थों को छोड़कर सभी हिंदुओ को एक साथ होकर हिंदुओ को एक होने की जरूरत है। इस अवसर पर राजेश सिंह विभाग मंत्री, सतीश त्रिपाठी विभाग संगठन मंत्री, राकेश श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष, नंदलाल अग्रहरि, राजकुमार अग्रहरि सहित आदि लोग उपस्थित रहे।






