
ओबरा, सोनभद्र। विधानसभा ओबरा में विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार द्वारा चयनित प्रखंड चोपन के ग्रामसभा बोराडी टोला में राष्ट्रवाद और हिंदू समाज के हित के लिए हिंदू समाज से अधिकाधिक मततदान करने के लिए प्रेरित करते हुए विहिप के प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी व प्रांत परावर्तन प्रमुख जनार्दन वैसवार अन्य कार्यकर्ताओं के साथ समाज से आग्रह किया। कि वर्तमान सरकार ने पूरे विश्व को यह बता दिया कि भारत सर्वधर्म समभाव वाला देश हैं जिसमे हिन्दुओ की बहुलता हैं।

इसके पूर्व सभी राजनीतिक दल एक वर्ग विशेष को साधने तथा उनके हित की चिंता में कार्य रहते थे वर्तमान सरकार ने सबका साथ सबका विकास के नारा को धरातल पर उतारा है इसलिए हिंदू समाज उसी दल को मतदान करें जिस दल ने कश्मीर की समस्या का समाधान किया अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण किया तथा हिंदू समाज के सभी पौराणिक स्थलों का विकास किया।प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया। विकास की गंगा बहाते हुए प्रदेश को नई दिशा देने का प्रयास किया है। पहले मतदान फिर जलपान करे।




