
सोनभद्र। बीती रात्रि में पन्नूगंज थाना क्षेत्र के इमिलियाडीह के करीब आमने सामने दो बाइकों की टक्कर हो गयी। जिसमें मौके पर ही एक की मौत हो गयी और चार की हालत गम्भीर थी। जिनमें से इलाज के दौरान तीन अन्य की भी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पन्नूगंज थाना क्षेत्र के राबर्ट्सगंज खलियारी मार्ग के इमिलियाडीह के पास दो बाइक सवार आमने सामने टकरा गए। जिसमें राकी गांव निवासी शुभव शुक्ला पुत्र आलोक शुक्ला उर्फ गुड्डू शुक्ल 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी है।समाचार लिखे जाने तक गमम्भीर स्थिति में इलाज चल रहे लोगों में से तीन अन्य की भी मौत हो गयी। एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है, जिसका इलाज चल रहा है।




