दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के टेढ़ा में पिछले पंचवर्षीय में करीब 4 लाख रुपये घोटाले तथा अधूरे पड़े कार्यो का मामला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। घोटाले का मामला सामने आने के बाद सम्बंधित ग्राम विकास अधिकारी ने कार्य कराकर मामले को रफादफा करने का प्रयास किया।

लेकिन ग्रामीणों के कड़े विरोध के कारण काम नहीं हो सका। मगर आज से दो साल पहले जिस तरह कागज पर काम और एम वी दिखाकर लगभग 4 लाख रुपये डकार लिए गए, उससे पंचायत विभाग के विकास कार्यों को लेकर गम्भीर सवाल खड़े होने लगे हैं, तो दूसरी तरफ ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा लगभग 20 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से आक्रोशित शिकायतकर्ता अब मंडलायुक्त का दरवाजा खटखटाने का मन बना चुके हैं।जबकि पंचायत उक्त घोटाले को कार्य कराकर पर्दा डालने में जुटा हुआ है।

शिकायतकर्ता अमर नाथ यादव अन्य लोगों ने बताया कि वर्ष 2020 में ही ग्राम पंचायत टेढ़ा में तीन चबूतरे सहित एक सीसी रोड का निर्माण हो चुका है। जिसमें मनबोध के घर के पास चबूतरा निर्माण के लिए 13 अप्रैल 2020 को पंचानबे हजार पांच सौ तीस रुपये तथा रघुवीर भुइयां के घर के पास चबूतरा निर्माण के लिए एक लाख उन्नीस हजार सात सौ अनठावन रुपये जबकि प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में चबूतरा निर्माण के लिए एक लाख तेईस हजार पांच सौ नब्बे रुपये 16 अप्रैल 2020 को ही निकाल लिया गया। जबकि जमीन पर कार्य के नाम पर कुछ नहीं है। जब ग्रामीणों की इस डिजिटल घोटाले की जानकारी हुई तो दंग रह गए।

ग्रामीणों ने घोटाले की शिकायत जिला पंचायत राज अधिकारी के यहां 27 जनवरी 2022 किया था। जिस क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी ने 29 जनवरी 2022 को गांव का दौरा किया।जहां घोटाले के जांच में मौके पर कोई भी कार्य नही पाया गया।जिला पंचायत राज अधिकारी ने 31 जनवरी 2022 को तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। शिकायत कर्ता का कहना है कि पखवाड़े भर बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया जाना चिंता का विषय है। इसलिए अब हमलोग घोटाले की शिकायत मंडलायुक्त के यहां करेंगे।




