दुद्धी, सोनभद्र। ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज का ब्लॉक व गांव स्तर पर गठन/विधानसभा चुनाव की रूपरेखा/जन जागरूकता अभियान को लेकर शिव मंदिर चकसानी चैनपुर बभनी में रामसहाई रौनियार (जिला उपाध्यक्ष) ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन व नेतृत्व श्याम बिहारी गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामसहाई रौनियार ने कहा कि रौनियार वैश्य समाज आज पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। गांव गाव में बैठक कर लोगों को जागरूक व जनसंपर्क कर ब्लॉक स्तर पर टीम का गठन किया जा रहा है, ताकि समाज के लोग सक्रिय हो सके और उनका हक व अधिकार मिल सके।

बैठक में समाज के लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अब समाज के लोगों की अनदेखी व उत्पीड़न करने वालों की खैर नहीं। समाज के लोग पूरी तरह से जागरूक व सक्रिय हो चुके हैं। समाज के लोगों का उत्पीड़न अब समाज के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। उक्त अवसर पर बीगन राम, कृष्ण मुरारी, भगवान दास, अवधेश कुमार, रामस्वरूप, बलराम, विनोद कुमार, शंभु, नागेंद्र एवं अनिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।




