HIGHLIGHTS
- घटनास्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस, किया जांच
- पुलिस द्वारा इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की गई

ओबरा, सोनभद्र। स्थानीय परियोजना कालोनी के सेक्टर तीन स्थित एक आवास से शनिवार की रात को चोरों ने लगभग 16 लाख के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच जांच की। पुलिस द्वारा इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की गई।

कालोनी के आवास संख्या 3-जी में रह रहे विनीत कुमार त्रिपाठी ने थाने में तहरीर देकर अवगत कराया कि वह शनिवार की रात साढ़े नौ बजे पूरे परिवार सहित किसी मांगलिक कार्यक्रम में गए थे। रात साढ़े ग्यारह बजे घर पहुंचे। इस दौरान घर के सामने के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई देखकर चौक गए। बताया कि चोरों ने घर के मेन दरवाजे एवं पीछे के दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया था। उन्होंने बताया कि पीछे के रास्ते किसी तरह अपने आवास में दाखिल हुए तो आलमारी तथा बक्से का ताला टूटा मिला। चोरों ने आलमारी में रखी तीन नग सोने की चेन करीब 10 तोला, दो नग सोने का हार साढ़े पांच तोला, चार सोने के कंगन,आठ तोला, आठ सोने की अंगूठी, छह कान के सोने के टप, चार चांदी की पायल, दो चांदी का कटोरा व चम्मच तथा 95 हजार नकद लेकर गए हैं।

आभूषणों की कीमत लगभग 16 लाख है। विनीत ने घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पुलिस व स्थानीय थाने में दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू की। कुछ लोगों से पूछताछ की गई। मामले में प्रभारी निरीक्षक ओबरा अभय कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।




