
दुद्धी, सोनभद्र। चौकी क्षेत्र के अमवार पुनर्वास कालोनी में स्टुडेंट्स क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर रविवार को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो के द्वारा फीता काट कर व खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद 24 वां क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।

क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता स्टुडेंट्स क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र राज ने बताया कि आज का उद्घाटन मैच टेढ़ा व अमवार ग्रामीण के मध्य खेला गया जिसमें टेढ़ा ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये दस ओवर में छ: विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाये, अमवार को जीत के लिये दस ओवर में 100 रन बनाने थे।

लेकिन अमवार ग्रामीण के बल्लेबाज 10 ओवर में सात विकेट पर 73 रन ही बना सकी। टेढ़ा ने अमवार ग्रामीण को 23 रन से हरा कर उद्घाटन मैच जीत लिया। मैच के कमेन्टेटर मुजाहिद व स्कोरिंग सैफ व इस्तियाक रहे।




