
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी नगर के वार्ड नंबर 3 अमवार रोड पर शुक्रवार की अपराहन संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर खड़ी कार धू-धू कर जलने लगी।कार ड्राइवर शिवलोचन ने बताया कि कार मालिक अनिल अग्रहरि ने निमियाडीह से दुद्धी के लौवा नदी मंदिर पर एक शादी समारोह में अपने सहयोगियों को लेकर भेजा था।

दुल्हन व एक ढाई वर्षीय बालक निखिल पुत्र चंदन कुमार झारखंड को बैठा कर अमवार रोड इच्छिता पुरम के पास स्थित ब्यूटी पार्लर लेकर आया था। इंडियन बैंक शाखा अमवार के समीप गाड़ी खड़ा करने के बाद बच्चे को गाड़ी में ही छोड़ दुल्हन ब्यूटी पार्लर में गई।

अचानक कार से उठती धुआं को देखकर भागता हुआ जब तक ड्राईवर कार के पास पहुंचता, कार में तेजी से आग पकड़ लिया और देखते ही देखते सामने धू-धू कर जलने लगी। रहवासियों और राहगीरों की मदद से पानी डालकर जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

झुलसे बालक को प्राथमिक उपचार मुहैय्या करा कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सक डॉ संजीव ने बताया कि 27 फीसदी जला बच्चे को देख जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया।




