
विण्ढमगंज, सोनभद्र। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के रीवां राची राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर भारतीय इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान के ठीक सामने शुक्रवार को आटो व पिकअप में टक्कर हो गई। इससे आटो में सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी को विण्ढमगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

दोपहर करीब 12 बजे एक सवारी भरी आटो की पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर होने से आटो में सवार 50 वर्षीय रामधारी, 26 वर्षीय विनीता देवी निवासी कोटा, 60 वर्षीय नागनाथ निवासी नेरुइयादामर थाना कोन को गंभीर रुप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को उठाकर सड़क किनारे बैठाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विण्ढमगंज भिजवाया।

दुर्घटनाग्रस्त आटो व पिकअप को थाने पर भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके से आटो व पिकअप चालक फरार हो गए हैं। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विण्ढमगंज पर किया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डा. सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि विनीता देवी व नागनाथ को गंभीर चोट लगी है, जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

रामधारी के पैर व हाथ की हड्डी टूट गई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि आए दिन बार्डर से सटे झारखंड के टेंपू चालकों की तरफ से बूटबेढ़वा पंचायत भवन के पास दर्जनों की संख्या में आटो लगाकर यात्रियों को बैठाने के चक्कर में आगे पीछे करते हैं। सड़क की पटरी पर आटो खड़ा होने के चलते आए दिन दुर्घटना होती रहती है।




