

सोनभद्र। जनपद में इन दिनों जहां एक तरफ नेता और नौकरशाह चुनावी बयार में मशगूल हैं वही दूसरी तरफ सोनभद्र के किसान अपने धान का समर्थन मूल्य पाने के लिए भटक रहे हैं ।

बताते हैं कि चोपन विकास खंड में स्थापित साधन सहकारी समिति के धान खरीद केन्द्र पीसीएफ कोन लैम्पस पर किसानों नें जनवरी माह के आखिरी सप्ताह में धान का तौल करा दिया था, जिसकी पोर्टल पर अभी तक फीडिंग ना होने तथा अंगूठा ना लगने से किसानों का भुगतान खाते में नहीं जा सका है । ऐसी जानकारी खुद पीसीएफ कोन लैम्पस धान खरीद केन्द्र के प्रभारी रामकृत ने पीसीएफ प्रबंधक सोनभद्र को पत्र के माध्यम से देते हुए बताया कि कोन निवासी किसान राजकिशोर का 40 क्विंटल धान 28 जनवरी को खरीद कर लिया गया था, लेकिन पोर्टल बंद होने के कारण अंगूठा नहीं लग सका है और ना ही अभी तक फीडिंग ही हो सकी है ।

धान खरीद में हो रही किसानों की ऐसी दुर्दशा पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के नेता श्रीकांत त्रिपाठी तथा गिरीश पाण्डेय ने गुरुवार को संयुक्त रुप से कहा कि भाजपा की सरकार में अधिकारी बेलगाम होकर किसानों का दोहन करने में लगे हैं। नेता द्वय ने यह भी आरोप लगाया कि बिचौलियों तथा मिलर्स से भारी कमीशनखोरी करने में शासन प्रशासन में बैठे लोग मशगूल हैं। कहा केवल कोन पीसीएफ ही नहीं जनपद के प्रायः हर एक धान खरीद केन्द्र पर धान उतारकर अंगूठा लगाने के लिए किसान चक्कर लगा रहे हैं ।
नेता द्वय ने यह भी आरोप लगाया कि खुद जिलाधिकारी से कयी बार शिकायत करके समाधान कराने की मांग के बावजूद किसानों को लगातार गुमराह तथा परेशान किया जा रहा है। आगे यह भी कहा मजबूरन किसान केन्द्र पर उतारा गया धान पुनः उठाकर बाजार में बेचने हेतु ले जाने के लिए विवश हो रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है ।
किसान मंच के नेता द्वय ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस सप्ताह सभी केन्द्रों पर धान बेचने वाले किसानों का अंगूठा लगाना सुनिश्चित नही किया गया तो रविवार को किसानो के साथ बैठक करके बड़े आंदोलन की रुपरेखा तैयार कर पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच किसानों के हित में बड़ा आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।




