रॉबर्टगंज, सोनभद्र। मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच की एक बैठक रॉबर्ट्सगंज स्थित मोंटी थर्ड के प्रतिष्ठान पर आयोजित हुई। बैठक में आगमी सत्र के लिए चुनाव और आगमी कार्यक्रमों पे चर्चा की गई। आगमी सत्र के लिए सोनभद्र शाखा से मंच के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, महामंत्री शिखर केडिया का चयन किया गया।

मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया कि मंच की बैठक में आगामी सत्र के लिए चुनाव प्रक्रिया पूर्ण की गई। तथा आगमी कार्यक्रमों पे चर्चा की गई। जिसमे कैंसर स्क्रीनिंग शिविर, नवजात शिशुओं के लिए बेबी किट, मतदान के लिए जागरूकता अभियान, कपड़ा वितरण, होली मिलन समारोह, कार बिन वितरण, स्थाई वाटर कूलर की व्यवस्था जैसे कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।

शाखा सचिव शिखर केडिया ने कार्यक्रमों पे प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और पिछड़े वर्ग में अज्ञानता की वजह से नवजात शिशुओं में बहुत सारी बीमारियां तथा संक्रमण पैदा होने का डर रहता है जिसे ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नवजात शिशुओं के लिए बेबी किट की व्यवस्था की गई है, जिसे मंच द्वारा सरकारी चिकित्सालयों में वितरित किया जाएगा तथा कपड़ा वितरण कार्यक्रम के लिए बताया की आसपास के गांव में जहां जरूरतमंद लोगों के पास जरूरी कपड़े नही है वहां उन्हें कपड़े उपलध कराए जाएंगे और विगत वर्षों की भांति होली पर्व पर इस वर्ष भी होली मिलन समारोह दिनांक–20/03/22, दिन–रविवार को राजस्थान भवन में श्याम बाबा के कीर्तन के कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि गर्मी के मौसम में राहगीरों को प्याऊ जल की बहुत समस्या होती है, भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र द्वारा धर्मशाला चौराहे (घोरवाल बस स्टैंड के पास) हनुमान मंदिर पे वाटर कूलर लगाया जाएगा। जिससे राहगीरों और मंदिर पे आए भक्तो को ठंडे पानी की उपलब्धता से राहत मिल सकेगी।

कोषाध्यक्ष रितेश अग्रवाल ने बताया कि बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव पर भी चर्चा की गई जिसमे ज्यादा से ज्यादा मतदान करने पर जागरूकता फैलाने पर बात हुई। साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों को सफल बैठक के लिए बधाई दी एवं मोंटी थर्ड को सुंदर आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया।

आयोजित बैठक में संरक्षक विजय कनोडिया, संस्थापक अध्यक्ष रवि अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष पंकज कनोडिया, पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रदीप खैतान, हिमांशु केजरीवाल, रमेश गोयल, विकास चौधरी, राकेश जालान, विनय अग्रवाल, डॉ० रोहित केडिया, तरुण केडिया, हर्षित चौधरी, सौरभ चौधरी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।



