
सिंगरौली, सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली वनिता समाज द्वारा समाज कल्याण के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं एवं महिलाओं, बच्चों तथा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए वर्ष भर विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में किरन सिंह, अध्यक्षा, संयुक्ता महिला समिति के विद्युत गृह के दौरे के अवसर पर गरीब, नि:शक्त एवं जरूरतमंद लोगों को मदद करने की भावना से आर्थिक रूप से कमजोर 30 बालिकाओं को उनके अध्ययन को सुविधा जनक को बनाने हेतु स्कूल बैग एवं अध्ययन सामाग्री प्रदान की गई।

इसके साथ ही दो दिव्यांगों को व्हील चेयर, चार आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को साइकिल एवं सीएसआर द्वारा आर्मी डिफेंस प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी पाँच बालिकाओं को उपहार, ट्रैक सूट एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

इस अवसर पर किरन सिंह, अध्यक्षा, संयुक्ता महिला समिति, नई दिल्ली ने कहा कि एनटीपीसी की संस्कृति में सामाजिक विकास समाहित है एवं हमें मानवीय मूल्यों के अनुरूप सामाजिक विकास को निरंतर गति प्रदान करते रहना है। कार्यक्रम में वाणी रमेश बाबू, संयुक्ता महिला समिति, नई दिल्ली, श्रीमती उमा त्रिपाठी, संयुक्ता महिला समिति, नई दिल्ली, श्रीमती करबी सेन, अध्यक्षा उत्तरा महिला मण्डल, लखनऊ, श्रीमती जयिता गोस्वामी अध्यक्षा, वनिता समाज, एनटीपीसी सिंगरौली ने अपने विचार व्यक्त किए एवं उपस्थित जनों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। कार्यक्रम में आस पास के जरूरतमंद एवं उनके अभिभावक सम्मलित हुए।



