
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। रविवार को पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत के जिला महामंत्री एवम सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन एवम कौशल विकास के योगा ट्रेनर द्वारा एक दिवसीय नि: शुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। नि: शुल्क योग शिविर में एसएसएमओ की छात्राओ को योग प्रशिक्षण दिया गया।

योगी संकटमोचन ने बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास कैसे हो जैसे किसी को चश्मा लगा है तो उसे कैसे ठीक किया जा सके और किसी को पढ़ते हुए सिर में दर्द हो तो योग के द्वारा कैसे ठीक किया जाए इस विषय पर जानकारी दीया। इस दौरान छात्राओ को ताड़ आसन, त्रिकोड ताड़ आसन, आंख के लिए सुक्ष्म व्यायाम और सर्वाइकल, घुटना, कमर से संबंधित सभी आसन कराए गए तथा ॐ के उच्चारण और हास्य आसन के पश्चात शिविर का समापन किया गया। इस अवसर पर छात्रावास की लगभग सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रही।



