सोनभद्र। जिले के रोबेर्टसगंज कोतवाली अंतर्गत कम्हारडीह गाव में रात में हुई भयंकर आगजनी अज्ञात कारणों से लगी इस आग में फुस का मकान पूरी तरह से जल गया इस आगजनी में 2 बकरी एकबैल की मौत हो गयी।

साथ ही दो बैल एक गाय भी बुरी तरह से झुलस चुके हैं। घर के मालिक लालमन राजभर ने बताया कि हम घर से थोड़ी दूर पर फसल की देख रेख करने हेतु सोए थे जबकि हमारी पत्नी केवला देवी उम्र 65 वर्ष इसी घर मे सोई थी।

रात में अचानक घर मे आग लग गयी हमारी बीमार पत्नी किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग निकली परन्तु इस हादसे में हमारी गाय बकरी बुरी तरह से जल गए। ग्रामीणों ने इस आगजनी का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया।



