
घोरावल, सोनभद्र। पिछले दिनों सोनभद्र के घोरावल बाजार के एक सर्राफा व्यापारी से फोन कर एक करोड़ की फिरौती मांगने तथा फिरौती की रकम न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर हडकम्म मचाने वाले शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बताते चलें कि 7 फरवरी की सुबह घोरावल के सर्राफा व्यापारी पन्नालाल गुप्ता को अज्ञात मोबाइल से फोन कर एक करोड़ रुपए देने तथा न देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी थी।

जिस पर कार्यवाही करते हुए घोरावल थाने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दायर कर पुलिस धमकी देने वाले की खोजबीन में जुट गई।
जाँच के दौरान पुलिस के सर्विलांस टीम को धमकी देने वाले मोबाइल फोन की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस टीम लोकेशन वाले टावर जो प्रतापगढ़ जिले के थाना आसपुर के सरडीह टावर का था, अपराधियों की तलाश में रवाना हो गई।अपराधियों को पत्र प्रतिनिधीयों के समक्ष पेश करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मोबाइल के लोकेशन के आधार पर अपराधियों की तलाश में गयी टीम जब चांदा से पट्टी जाने वाली सड़क पर ग्राम रामनगर में पुलिया के पास पहुंची तो दो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें टीम द्वारा पकड़ लिया गया।

पकड़े गए दोनों अभियुक्तों की तलाशी में चोरी के दो मोबाइल, जिनमें से एक मोबाइल फोन का प्रयोग सर्राफा व्यापारी को धमकी देने में भी किया गया था, बरामद हो गया और पुलिस की पूछताछ में उक्त दोनों ने सर्राफा व्यापारी को धमकी देने का जुर्म भी कबूल किया।

पकड़े गए अभियुक्तों में से एक अंकित मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा तथा आयुष मिश्रा पुत्र राधेश्याम निवासी रामनगर थाना चांदा जिला प्रतापगढ़ है। इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक ने 25000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की।



