
सोनभद्र। शनिवार को एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों संग शक्तिनगर पहुंच सिंगरौली विद्युत गृह का निरीक्षण किया। गुरदीप सिंह नें एनटीपीसी के इस प्रथम विद्युत गृह में पहुंच वहां उत्पादन एवं प्रचालन प्रणालियों का बारीकी से निरीक्षण किया।

उच्च गुणवत्ता पूर्ण रख रखाव सहित निर्बाध विद्युत उत्पादन के निर्देश दिए। सीएमडी ने इसके बाद विद्युत गृह के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। संबोंधन में कहा कि, यह गर्व का विषय है कि एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह 40 वर्षो से न केवल निर्बाध विद्युत उत्पादन कर रहा है बल्कि देश की सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओं में भी शुमार है । कहा कि, एनटीपीसी न सिर्फ रोशन भारत का पर्याय है बल्कि सामाजिक विकास का भी आईना है। प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से असंख्य लोग एनटीपीसी से लाभांवित हो रहे हैं ।

इस अवसर पर रमेश बाबू वी, निदेशक (प्रचालन), देबाशीश सेन, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, ए के त्रिपाठी , कार्यकारी निदेशक (प्रचालन सेवाएं) , एम के श्रीवास्तव , कार्यकारी निदेशक (अभियांत्रिकी ), सी शिवाकुमार, कार्यकारी निदेशक (सुरक्षा ) ने भी विद्युत गृह कि उपलब्धियों को उच्च स्तरीय करार दिया। प्लांट विजिट के दौरान सीएमडी ने एफ़जीडी क्त्रशर हाउस के सिविल कार्य का शुभारंभ किया।

ट्रैक पर, सुरक्षा पार्क सहित प्लांट के विभिन्न यूनिट एवं महत्वपूर्ण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। इससे पूर्व उनका एनटीपीसी सिंगरौली परिवार द्वारा परंपरागत रूप से स्वागत किया गया। स्वागत संबोंधन में बसुराज गोस्वामी, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली नें उनके कुशल मार्ग दर्शन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।



