
विंढमगंज, सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों अतिदुर्गम करहिया व बोधाडिह ग्राम पंचायत से रात्रि के दौरान कनहर नदी से अवैध बालू खनन व परिवहन के मामले में उप जिलाधिकारी दुद्धी, क्षेत्राधिकारी दुद्धी के द्वारा की गई छापेमारी के दौरान पकड़े गए ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले जाने वाले दो अभियुक्तों में से एक अभियुक्त को आज स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पूर्व में पंजीकृत मुकदमा 379, 411, 353 भारतीय दंड विधान व 3/57/70 उत्तर प्रदेश उप खनिज परिवहन नियमावली 1963 व 4/21 खान एवं खनिज विकास विनिमय अधिनियम 1957 से संबंधित अभियुक्त गुलाब यादव पुत्र गंगा यादव निवासी ग्राम कुडवा थाना कोन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात उन्हें न्यायालय के लिये रवाना किया गया।




