
ओबरा, सोनभद्र। : रेलवे पुल से ओबरा डैम में गिरे व्यक्ति को सीआईएसएफ ने बचा लिया। गुरुवार की सुबह करीब सात बजे मालगाड़ी ओबरा डैम की तरफ से अनपरा की ओर जा रही थी। इस दौरान डैम पार से कड़िया निवासी प्रह्लाद बैगा पुत्र राम नाथ बैगा ओबरा डैम रेलवे स्टेशन की ओर डैम से आ रहा था। मालगाड़ी के आने से वह घबड़ा कर गिर पड़ा। उसकी साइकिल डैम के सकरे रास्ते में ही फंस गई और प्रह्लाद बैगा डैम में जा गिरा।

सहायक उप निरीक्षक एसएस यादव और आरक्षक जीडी सचिन कुमार प्रथम पारी कर्तव्य हेतु ओटीएचपीपी ओबरा की सुरक्षा हेतु परियोजना के चार दिवारी डैम के तरफ रोज की भांति एरिया की निगरानी कर रहे थे, तभी अचानक डैम की तरफ से आवाज आया कि मुझे बचा लो। आवाज सुनते ही दोनों जिम्मेदारों ने बिना समय गवाएं ही मछली पालन का कार्य कर रहे गंगा प्रसाद यादव को फोन किया कि एक व्यक्ति डैम में गिर गया है। उसे बचाने के लिए आप अपना नाव लेकर आ जाइए। तुरन्त पहुँच कर गंगा ने प्रह्लाद को नाव से निकाला।

सीआईएसएफ ने आग जलाकर ठंडक से काँप रहे प्रह्लाद को गर्मी प्रदान की। कड़िया में परिवार वालों को सौंप दिया। सीआईएसएफ की सक्रियता से ओबरा डैम में गिरे व्यक्ति की जान बचाई जा सकी।



