
डाला, सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के मलीन बस्ती डाला में मड़ई हटाने को लेकर हुए विवाद में चली लाठी डंडे जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम के समय खाली जमीन पर मड़ई लगाने को लेकर दो पक्षों ऊषा देवी पत्नी राजन गुप्ता और दूसरे पक्ष के गोबिंद गुप्ता व भाईयों के साथ विवाद हो गया। जिसमें उषा देवी घायल हो गई।

जिसको लेकर घायल ऊषा देवी ने चोपन थाना में तहरीर के माध्यम से सूचना दी और डाला के पुलिस द्वारा अग्रीम कारवाई करते हुए गोबिंद गुप्ता विजय गुप्ता नंदलाल गुप्ता, धनंजय गुप्ता पुत्र स्व गोपाल गुप्ता निवासी मलिन बस्ती के खिलाफ धारा 323,504,506 में मुकदमा दर्ज दिया गया है।



